अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स में निम्रत कौर ने मारी एंट्री
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं। निम्रत का नाम अभिषेक बच्चन के साथ जोड़ा जा रहा है।. दावा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और इसी वजह से ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन से अलग हो रही है।. इन तमाम अफवाहों पर निम्रत ने बेशक कुछ ज्यादा न कहा हो, लेकिन वह अपने करियर पर पूरा ध्यान दे रही हैं।. निम्रत के हाथ अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म लग गई है, जिसके बाद अब वह सिनेमाघरों में खिलाड़ी कुमार के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निम्रत कौर, अक्षय कुमार के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स में नजर आने वाली हैं. । दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में निम्रत कौर का काफी धांसू रोल होगा, जिसके लिए निम्रत जल्द ही तैयारी शुरू करती नजर आएंगी. ब। ता दें कि निम्रत कौर अक्षय कुमार के साथ 8 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'एयरलिफ्ट' में भी नजर आई थीं।. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था.। ऐसे में अक्षय कुमार के फैंस एक्टर संग निम्रत कौर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं।. अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' में सारा अली खान का नाम भी जुड़ चुका है.। दावा है कि निम्रत और अक्षय कुमार के पास स्काई फोर्स के अलावा भी कई बड़ी फिल्में लाइन में लगी हैं. ।उनके हाथ में 'शंकरा', 'जॉली एलएलबी 3', 'हाउसफुल' का पांचवा पार्ट, 'वेलकम टू द जंगल' , 'भूत बंगला', 'हेरा फेरी 3' और 'कनप्पा' भी लाइन में लगी है।
Leave A Comment