शाहरुख खान की आइकॉनिक फिल्म ‘कल हो ना हो’ 15 नवंबर को फिर से सिनेमाघरों में होगी रिलीज
नई दिल्ली। . बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आइकॉनिक फिल्म ‘कल हो ना हो’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है.। इस फिल्म का रि-रिलीज 15 नवंबर 2024 को किया जाएगा, और खास बात यह है कि इस क्लासिक फिल्म की 21वीं वर्षगांठ 28 नवंबर को है.। निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.। ‘कल हो ना हो’ ने अपने समय में दर्शकों के दिलों को छुआ और आज भी इस फिल्म को एक विशेष स्थान प्राप्त है।. शाहरुख खान के फैंस के लिए यह एक खास मौका है, जहां वे अपने पसंदीदा सुपरस्टार को बड़े पर्दे पर फिर से देख पाएंगे।.
इस रि-रिलीज को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है और सोशल मीडिया पर भी यह खबर चर्चा में है.। उम्मीद की जा रही है कि सिनेमाघरों में इस फिल्म को दोबारा देखने के लिए शाहरुख खान के फैंस भारी संख्या में जुटेंगे और इस खास अवसर को सेलिब्रेट करेंगे।
Leave A Comment