एचबीओ की सीरीज लैंटर्न में नजर आएंगी अभिनेत्री पूर्णा जगन्नाथन
लॉस एंज्लिस। भारतीय मूल की अमेरिकी अभिनेत्री पूर्णा जगन्नाथन एचबीओ की ड्रामा सीरीज 'लैंटर्न' में अभिनय करती नजर आएंगी। खबर के अनुसार "ग्रीन लैंटर्न" डीसी कॉमिक पर आधारित यह शो क्रिस मुंडी, डेमन लिंडेलोफ और टॉम किंग द्वारा निर्मित है। जगन्नाथन 'लैंटर्न' सीरीज के लिए पहले से ही घोषित कलाकारों काइल चैंडलर, आरोन पियरे, केली मैकडोनाल्ड और गैरेट डिलाहंट के साथ अभिनय करेंगी। जगन्नाथ को 'द नाइट ऑफ' और 'नेवर हैव आई एवर' जैसे लोकप्रिय शो में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। आठ एपिसोड वाली इस सीरीज का निर्माण एचबीओ ने वार्नर ब्रदर्स टेलीविजन और डीसी स्टूडियो के सहयोग से किया है।
Leave A Comment