द साबरमती रिपोर्ट ने पहले दिन 1.69 करोड़ रुपए कमाए
नयी दिल्ली। अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" ने पहले दिन 1.69 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। धीरज सरना के निर्देशन में बनी यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। प्रोडक्शन बैनर बालाजी मोशन पिक्चर्स ने ‘इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट में फिल्म की पहले दिन की कमाई के बारे में जानकारी दी। बैनर ने पोस्टर साझा किया, जिसमें फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े दिए गए हैं। पोस्टर के साथ लिखा है, "सच्चाई, सहनशीलता और साहस की कहानी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।" "द साबरमती रिपोर्ट" की निर्माता एकता आर. कपूर, शोभा कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन हैं।
Leave A Comment