जब नशे में धर्मेंद्र ने तुड़वा दी थी इस एक्टर की शादी, दूल्हे की गर्लफ्रेंड को लेकर वेडिंग वेन्यू पर जा धमके
नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम हिट फिल्म देने वाले वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है.। उन्होंने शादीशुदा होते ही भी हेमा मालिनी से शादी की थी। यहां तक कि धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को बिना तलाक दिए दूसरी शादी की थी और इसके लिए उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था। वहीं, धर्मेंद्र को लेकर एक किस्सा काफी चर्चित हुआ थी जब उन्होंने नशे में एक एक्टर की शादी तुड़वा दी थी। इस शादी तुड़वाने के पीछे उनका अपना मकसद था. आइए जानते हैं कि धर्मेंद्र ने ऐसा क्यों किया था।
धर्मेंद्र ने साल 1954 में प्रकाश कौर के साथ शादी की थी। इस शादी के बाद उनके चार बच्चे हुए. शादीशुदा धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को शादी करना आसान नहीं था। हेमा मालिनी के घरवाले उनकी शादी एक्टर जितेंद्र के साथ करवाने वाले थे. लेकिन हेमा मालिनी और जितेंद्र की शादी नहीं हो पाई और इसके पीछे धर्मेंद्र का हाथ था। .
हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'हेमा मालिनीः बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में बताया गया है कि उनकी मां जया चक्रवर्ती अपनी बेटी की शादी जितेंद्र के साथ करने वाली थी। दोनों की सीक्रेट वेडिंग चेन्नई में होने वाली थी।
हेमा मालिनी और जितेंद्र की शादी के बारे में धर्मेंद को पता चल गया तो वह एक्टर की गर्लफ्रेंड शोभा को लेकर चेन्नई पहुंच गए.। रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि धर्मेंद्र को वहां से जाने के लिए कहा गया लेकिन वह नहीं माने। बताया जाता है कि धर्मेंद्र जब वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे थे तब नशे में थे. वह हेमा मालिनी से बात करना चाहते थे। फाइनली धर्मेंद्र ने अकेले में एक्ट्रेस से बात की थी और दोनों इमोशनल हो गए।
धर्मेंद्र उन्हें शादी के लिए मनाने लगे.। अब सबको हेमा मालिनी के जवाब का इंतजार था.। आखिरकार हेमा मालिनी ने जितेंद्र के साथ शादी करने से मना कर दिया.। जितेंद्र को ये बात बहुत नागवार गुजरी और उन्होंने अपने माता पिता को वहां से लिया और घर के लिए निकल गए. जितेंद्र ने बाद में शोभा कपूर के साथ शादी की थी।
Leave A Comment