आलिया भट्ट की बेटी राहा ने पैपराजी को दिया फ्लाइंग
मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आए दिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वहीं, दोनों स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में आ जाते हैं. अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दोनों अपनी बेटी राहा के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में राहा ने कुछ ऐसा काम किया है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. दरअसल, राहा अपनी मां आलिया भट्ट की गोद से पैपराजी को फ्लाइंग किस करते हुए नजर आ रही हैं. राहा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये कपल न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए निकला था और एयरपोर्ट पर पैपराजी के कैमरे में कैद हो गया. एयरपोर्ट पर राहा ने जो किया वो लोगों का दिल जीत रहा है. राहा ने पैपराजी को फ्लाइंग किस और स्माइल पास करते हुए बाय किया. बेटी के इतने प्यार एक्सप्रेशन के देखकर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी मुस्कुराहट को रोक नहीं सके. राहा के इस वीडियो के वायरल होते ही तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने साल 2022 के अप्रैल में शादी की थी. ये कपल इसी साल नवंबर में बेटी राहा का माता-पिता बना था. राहा बीते नवंबर में 2 साल की हो गई हैं और अक्सर लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट 'लव एंड वॉर', 'अल्फा' और 'ब्रह्मास्त्र 2' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. वहीं, रणबीर कपूर रामायण, लव एंड वॉर और 'ब्रह्मास्त्र 2' जैसी मूवीज में काम करते दिखाई देंगे.









.jpg)
Leave A Comment