मनोज बाजपेयी ने 'फैमिली मैन' सीजन तीन की शूटिंग पूरी की
नयी दिल्ली,/ अभिनेता मनोज बाजपेयी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित अपनी सीरीज "द फैमिली मैन" के तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीर पोस्ट करते हुए यह खबर साझा की।फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "शूटिंग पूरी हो गई!! 'फैमिली मैन 3' के लिए! और थोड़ा इंतजार...।"राज निदिमोरु और कृष्णा डीके द्वारा निर्मित और निर्देशित प्राइम वीडियो एक्शन थ्रिलर सीरीज में बाजपेयी, प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा सहित मूल कलाकार वापसी करेंगे। सुमन कुमार और राज एंड डीके द्वारा लिखित, ‘‘द फैमिली मैन'' सीजन तीन में बाजपेयी श्रीकांत तिवारी के अपने किरदार को फिर से निभाते नजर आएंगे, जो एक "मध्यम वर्ग का व्यक्ति और विश्व स्तरीय जासूस" है।

.jpg)







.jpg)
Leave A Comment