ब्रेकिंग न्यूज़

सैफ पर चाकू से हमले पर सूरज बड़जात्या : वह एक योद्धा हैं, मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं

 मुंबई.  फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या ने कहा कि सैफ अली खान एक "योद्धा" हैं, जो उन पर चाकू से हुए हमले की घटना से बहुत मजबूती से उबरकर निकलेंगे। सैफ 1999 में प्रदर्शित बड़जात्या की पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में अहम किरदार में नजर आए थे। इसमें सलमान खान, मोहनीश बहल, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और करिश्मा कपूर ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं। सैफ (54) पर 16 जनवरी को तड़के मुंबई के बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में एक हमलावर ने चाकू से छह बार वार किए थे। अभिनेता की लीलावती अस्पताल में रीढ़ की हड्डी की सर्जरी की गई थी। उन्हें 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। बड़जात्या ने कहा, "मेरी दुआएं हमेशा उनके साथ हैं। हमने एक खूबसूरत फिल्म साथ में की थी। हमने लगभग 150 दिन इसकी शूटिंग की और इसने शानदार प्रदर्शन किया। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। वह एक योद्धा हैं। वह बहुत ही मजबूती से उबरकर निकलेंगे।" बड़जात्या की वेब सीरीज 'बड़ा नाम करेंगे' सात फरवरी को सोनी लिव पर आने वाली है। इसमें रितिक घनशानी, आयशा कडुस्कर, कंवलजीत सिंह, अलका अमीन, जमील खान, दीपिका अमीन, राजेश तैलंग, अंजना सुखनी और राजेश जैस अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english