महाकुंभ में डूबकी लगाने पहुंची प्रीति जिंटा
मुंबई। देशभर में इस समय लोग प्रयागराज में आस्था की डूबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ में देश के कोनो कोने से लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में भला बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है। बीते कुछ समय में कई बॉलीवुड सितारों ने महाकुंभ में स्नान किया है.। आज सुबह ही अक्षय कुमार और कटरीना कैफ को महाकुंभ में देखा गया है। कटरीना कैफ तो अपनी सास के साथ महाकुंभ पहुंची थीं। कुंभ में कटरीना एक दम देसी अंदाज में नजर आईं.। इसी बीच बॉलीवुड की एक और हसीना को महाकुंभ में स्पॉट किया गया है।. यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अदाकारा प्रीति जिंटा की।
सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा की कुछ तस्वीरें नजर आ रही हैं.। इन तस्वीरों में प्रीति जिंटा गले में फूलों की माला और माथे पर चंदन का टीका लगाए नजर आ रही हैं.। तेज चिलचिलाती धूप से बचने के लिए प्रीति जिंटा ने अपने चेहरे पर चश्मा लगा रखा है.। इस दौरान प्रीति जिंटा महाकुंभ में मौजूद संतों का आशीर्वाद लेती नजर आईं.। अब फैंस के बीच प्रीति जिंटा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.।
प्रीति जिंटा के इस अंदाज ने सोशल मीडिया को हिलकर रख दिया है।. लोग प्रीति जिंटा की जमकर तारीफ कर रहे हैं.। अब ये तो हर कोई जानता है कि प्रीति जिंटा क्रिश्चियन हैं. बावजूद इसके प्रीति जिंटा महाकुंभ में स्नान करने पहुंची हैं।. बता दें कि महाकुंभ में आने के लिए प्रीति जिंटा ने अमेरिका से उड़ान भरी है.। कुंभ में आने के लिए प्रीति जिंटा ने काफी लंबी यात्रा तय की है.। यही वजह है जो प्रीति जिंटा के इस काम ने लोगों का दिल जीत लिया है. हालांकि इस दौरान प्रीति जिंटा के साथ उनके पति नहीं नजर आए.। लोग पूछ रहे हैं कि प्रीति जिंटा के पति कहां पर हैं.।
Leave A Comment