यूपी सीएम योगी की अक्षय कुमार ने की भर-भर के तारीफ, महाकुंभ को लेकर पढ़ें कसीदे?
मुंबई। देश और दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. इस ऐतिहासिक आयोजन में अब तक कई बॉलीवुड हस्तियां भाग ले चुकी हैं, और अब इस ल्सिट में सुपरस्टार अक्षय कुमार का नाम भी जुड़ गया है. सोमवार सुबह अक्षय कुमार प्रयागराज पहुंचे और संगम तट पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाई. सफेद कुर्ता-पायजामा पहने अक्षय कुमार ने घाट पर पहुंचकर पहले हाथ जोड़कर माथा टेका और फिर श्रद्धा भाव से स्नान किया.
व्यवस्था को लेकर अक्षय कुमार ने की तारीफ
संगम स्नान के बाद अक्षय कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा, "इस बार महाकुंभ की व्यवस्था अद्भुत है. 2019 के कुंभ में जहां लोगों को कई दिक्कतें हुई थीं, इस बार सब कुछ सुव्यवस्थित दिख रहा है. मैं पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त करता हूं, जिनकी मेहनत से यह आयोजन सफल हो सका है."
अक्षय कुमार के संगम स्नान की खबर मिलते ही घाट पर उनके फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोग उनके साथ सेल्फी लेने और वीडियो बनाने के लिए एक्साइटेड नजर आए. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने व्यवस्था बनाए रखी. अक्षय ने स्नान के बाद अपने चाहने वालों से मुलाकात भी की .
महाशिवरात्रि पर होगा महाकुंभ का समापन
महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर होगा. इससे पहले अक्षय कुमार ने यहां स्नान कर इस पावन अवसर का लाभ उठाया. बता दें, उन्होंने हाल ही में भगवान शिव की स्तुति में 'महाकाल चलो' गाना भी गाया था, जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहा है.
महाकुंभ में कई बॉलीवुड हस्तियां पहुंचीं
बता दें, महाकुंभ में अक्षय कुमार से पहले अनुपम खेर, जूही चावला, विक्की कौशल और तमन्ना भाटिया जैसे कई कलाकार भी आ चुके हैं. वहीं इन स्टार्स की मौजूदगी ने इस आयोजन की भव्यता और बढ़ा दिया है, जिनके धार्मिक यात्रा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
अक्षय कुमार की आगामी फिल्में
खिलाड़ी कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अक्षय कुमार हाल ही में 'स्काई फोर्स' में नजर आए थे. उनकी आने वाली फिल्मों में 'केसरी चैप्टर 2' , 'जॉली एलएलबी 3' , 'हाउसफुल 5' , 'भूत बंगला' और 'वेलकम टू द जंगल' जैसी फिल्में शामिल हैं.
Leave A Comment