कटरीना कैफ ने सास संग विजया एकादशी पर लगाई संगम में डुबकी
मुंबई। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के समापन में बस दो दिन ही बचे हैं। ऐसे में विजया एकादशी के मौके पर जहां पहले अक्षय कुमार ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई थी। वहीं, अब एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने अपनी सास वीना कौशल के साथ स्नान किया है। उन्होंने मंत्रोच्चाण के बीच आस्था की डुबकी लगाई। उसके पहले पूजा-अर्चना की। गंगा मया का दूध से अभिषेक किया।
कटरीना कैफ और वीना कौशल के प्रयागराज महाकुंभ में आने से पहले विक्की कौशल भी आए थे। हालांकि वह फिल्म 'छावा' के प्रमोशन के दौरान एक शहर से दूसरे शहर जा रहे थे। और ऐसे में उन्होंने इस महापर्व में आना मिस नहीं किया। उन्होंने भी संगम में डुबकी लगाई थी और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
अब एक्ट्रेस ने सास के साथ पहुंचकर सबकौ चौंका दिया है। सामने आए वीडियो में वह और वीना कौशल पहले लोटे में दूध और फूल से गंगा मैया का अभिषेक कर रही हैं। और उसके बाद मंत्रोच्चाण के बीच वह डुबकी लगा रही हैं। फिर दोनों ने सूर्य को अर्घ दिया। मां को प्रणाम किया और फिर वहां से रवाना हुईं।
अब इस फोटोज और वीडियोज को देख हर कोई तारीफ कर रहा है। कुछ लोग 'हर हर महादेव' बोल रहे हैं तो कुछ एक्ट्रेस को सनातनी बता रहे हैं। एक ने लिखा, 'सनातनी कटरीना कौशल।' एक ने लिखा, 'अब ये कटरीना कौशल लग रही है।' एक ने लिखा, 'बेटा मांगने की डुबकी लगाई थी।' एक ने लिखा, 'सनातन कल्चर से न होते हुए भी कटरीना कितने अच्छे से सनातन धर्म को निभा रही हैं।' वहीं कुछ ने पूछा, 'विक्की जी कहां हैं?'
Leave A Comment