ऑस्कर से चूकी अनुजा, निर्माता गुनीत मोंगा बोलीं- हम जल्द लौटेंगे
नयी दिल्ली. ऑस्कर 2024 में 'बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म' श्रेणी में नामांकित हुई ‘अनुजा' भले ही अवॉर्ड जीतने से चूक गई लेकिन फिल्म की निर्माता गुनीत मोंगा ने कहा कि यह उनकी यात्रा की शुरुआत है और वह फिर लौटेंगी। मोंगा ने साथ ही कहा कि वह केवल फिल्म निर्माताओं की मदद के लिए इस फिल्म से नहीं जुड़ी थीं बल्कि बच्चों की आवाज को ताकत देना भी एक मकसद था। लघु फिल्म 'अनुजा' में सजदा पठान और अनन्या शानबाग मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। एडम जे ग्रेव्स द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अनुजा', 'बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म' श्रेणी में डच भाषा की लुघ फिल्म ‘आई एम नॉट अ रोबोट' से पिछड़ गयी। गुनीत मोंगा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हम ऑस्कर में अपनी फिल्म ‘अनुजा' के साथ पहुंचे, लेकिन यह तो सिर्फ एक शुरुआत है। हम सपने देखना और फिल्में बनाना जारी रखेंगे, हम जल्द ही फिर लौटेंगे!” फिल्म एक प्रतिभाशाली नौ वर्षीय लड़की अनुजा की कहानी है जिसे शिक्षा और कारखाने में काम करने के बीच किसी एक को चुनने का एक कठिन फैसला लेना पड़ता है। यह फैसला उसकी और उसकी बहन की पूरी जिंदगी बदल सकता है। इस फिल्म को सलाम बालक ट्रस्ट के सहयोग से बनाया गया है जो फिल्मकार मीरा नायर के परिवार द्वारा स्थापित एक गैर-लाभकारी संस्था है और सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए काम करती है। मोंगा ने फिल्म के कलाकारों और टीम को धन्यवाद दिया। प्रियंका चोपड़ा जोनस और मिंडी कैलिंग भी लघु-फिल्म के कार्यकारी निर्माता के रूप में शामिल हैं।
Leave A Comment