12 साल में दी 19 फ्लॉप फिल्में , सुपरस्टार का बेटा कभी चार्मिंग लुक से जीतता था दिल
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल करना कोई आम बात नहीं. इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती हैं।. यहां कोई रातोंरात स्टार बन जाता है तो किसी को सालों लग जाते हैं।. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टारकिड के बारे में बता रहे हैं, जिसनें करियर में कई अच्छी-अच्छी फिल्में की, लेकिन इंडस्ट्री में अपना दबदबा नहीं बना पाया और फिर सालों तक पर्दे से गायब रहा. चलिए आपको इस एक्टर से मिलवाते हैं.। हम जिस एक्टर की बात रहे हैं वो हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रहे फिरोज खान के बेटे हैं।. एक्टर का नाम फरदीन खान है।. हाल ही में फरदीन संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आए थे।सुपरस्टार फिरोज खान के घर जन्मे फरदीन खान ने साल 1998 में आई फिल्म 'प्रेम अगन' से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। करियर की शुरुआत में उन्हें कई फिल्में ऑफर हुईं लेकिन उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होती गई। फरदीन अपने चार्मिंग लुक की वजह से जाने जाते थे.।
एक रिपोर्ट्स की मानें तो फरदीन खान ने एक दौर में लगातार 15 फ्लॉप फिल्में दी थी. इसके बाद इन्होंने अक्षय कुमार के साथ 'हे बेबी' में काम किया. ये फिल्म हिट हुई थी.। इस फिल्म फरदीन खान और अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और विद्या बालन जैसे स्टार्स नजर आए थे. काफी फ्लॉप देने के बाद फरदीन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी।इसके बाद फरदीन खान ने 'जय वीरू', 'डार्लिंग', और 'लाइफ पार्टनर' जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.। लगभग फिल्मी दुनिया छोड़ चुके फरदीन ने अब 14 साल बाद वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में कमबैक किया है. जिसमें उनका किरदार लोगों ने खासा पसंद किया था. । बता दें की अब फरदीन खान जल्द ही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने नजर आने वाले हैं।. ये फिल्म बहुत जल्द थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.।
Leave A Comment