'दंगल' फिल्म में आमिर खान से हुई थी ये गलती, अमिताभ बच्चन ने किया था नोटिस
मुंबई। सुपरस्टार आमिर खान ने कहा है कि दंगल उनकी सबसे अच्छी फिल्म है। फिल्म साल 2016 में आई थी और यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी। हालांकि फिल्म में एक शॉट ऐसा था जहां वह अपने किरदार से बाहर निकल गए थे। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म में आमिर खान ने पहलवान महावीर फोगाट का किरदार निभाया था। उन्होंने बताया कि ये कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन थे जिन्होंने बताया था कि आमिर खान के अभिनय में एक गलती थी।
आमिर खान ने बताया 'ये मेरे लिए बहुत कठिन है कि मैं ये बता सकूं कि मेरी कौन सी फिल्म सबसे अच्छी है। दंगल मेरी सबसे अच्छी अदाकारी वाली फिल्म है। पूरी फिल्म में सिर्फ एक शॉट है, जहां पर मैंने गलती की है। अमिताभ बच्चन बहुत तेज हैं। उन्होंने वह शॉट पकड़ लिया। मैंने उनसे पूछा कि आपने फिल्म में इसे कैसे पकड़ा? इस पर उन्होंने कहा- बहुत अच्छा लेकिन एक शॉट में आप करेक्टर से बाहर चले गए।'
आमिर ने कहा, 'फिल्म में कुश्ती के एक दृश्य के दौरान मैं खड़ा होता हूं और कहता हूं 'हां'। इसलिए वह शॉट मुझसे गलत हो गया क्योंकि महावीर फोगाट का किरदार कभी हां नहीं कह सकता। वह 'वाह' या 'शाबाश' कह सकता था क्योंकि 'हां' एक मुंबईया शब्द है। संपादन में यह बात सामने नहीं आई। इसलिए, मैंने हर फिल्म में कुछ गलत किया है, इसलिए कोई भी फिल्म परफेक्ट नहीं है।'
आमिर खान रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में बोल रहे थे। यहां आमिर खान की 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' की स्क्रीनिंग भी हुई। 'दंगल' पहलवान फोगाट की कहानी पर आधारित फिल्म है। उन्होंने अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती सिखाई। गीता ने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीता था। फिल्म में आमिर खान, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और जायरा वसीम ने अहम किरदार निभाया था। फिल्म ने 2000 करोड़ रुपयों की कमाई की थी।
Leave A Comment