रेखा ने करवाया फोटो सूट..... 70 साल की उम्र में भी ढाया कहर
नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने 70 साल की उम्र में दुल्हन की तरह सज-धजकर अनारकली में फोटोशूट कराया है। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हर कोई उनकी खूबसूरती पर मर-मिटा है। फैंस उन्हें 'एवरग्रीन ब्युटी' कह रहे हैं। रेखा की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने लिखा, 'राजसी, दीप्तिमान और तेजस्वी रेखा जी। हर फ्रेम उनकी बेजोड़ आभा को दर्शाता है।'। रेखा ने गुलाबी रंग का हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला अनारकली पहना है। कुछ इसी तरह से उन्होंने अपनी 'उमराव जान' फिल्म में भी खूबसूरती बिखेरी थी। इसीलिए उन्हें देखते ही फैंस को अपनी पुरानी 'उमराव जान' की याद आ गई।रेखा ने पांव में महावर (आलता) लगाया और नाक में नथनी भी पहनी। गले में हार और बालों को रिबन से बांधा, जोकि इन दिनों ट्रेंड में है। । रेखा को पिछली बार 2018 में 'यमला पगला दीवाना' में कैमियो में देखा गया था। इससे पहले वो 2015 में 'शमिताभ' में भी कैमियो में नजर आई थीं।रेखा सोशल मीडिया से भी दूर रहती हैं।'
Leave A Comment