विल स्मिथ से मिले दिलजीत दोसांझ, हॉलीवुड अभिनेता को सिखाया भांगड़ा
नयी दिल्ली। पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ से मुलाकात की और अपने लोकप्रिय गीत ‘केस' की धुन पर उनके साथ भांगड़ा किया। दोसांझ ने रविवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वह स्मिथ के साथ पंजाबी धुनों पर थिरकते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "पंजाबी आ गये ओए...। विल स्मिथ को भांगड़ा करते और पंजाबी ढोल का आनंद लेते देखना सुखद है।" हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों कलाकारों की यह मुलाकात कहां और कब हुई। दोसांझ ने दिसंबर 2024 में अपने ‘दिल-लुमिनाटी टूर' का भारत चरण पूरा किया था।
Leave A Comment