आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा अब अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी
मुंबई। अभिनेता आमिर खान की फिल्म का उनके प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस समय वे अपनी नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हुई है। इस फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
आमिर खान ने आज ये ऐलान किया है कि उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा क्रिसमस 2020 की जगह क्रिसमस 2021 पर रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग अभी बाकी, जिसे आमिर खान जल्द ही खत्म कर देंगे। इसके बाद मेकर्स फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क को खत्म करेंगे और फिर अगले साल लाल सिंह चड्ढा को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर एक बार फिर नजर आएंगी।
सीक्रेट सुपरस्टार के अद्वैत चंदन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे है और इसकी पटकथा अभिनेता-लेखक अतुल कुलकर्णी ने लिखी है। इस फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और आमिर खान प्रोडक्शन कर रही है।









.jpg)
Leave A Comment