कंगना रनौत ने शुरू की फिल्म थलाइवी की शूटिंग, जयललिता की भूमिका में नजर आएंगी
मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत ने कोरोना वायरस महामारी के बीच सोशल मीडिया पर अपना डेब्यू किया था। अदाकारा अक्सर सोशल मीडिया हैंडल पर सेल्फी और थ्रोबैक फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर पर बेहद खूबसूरत सेल्फी पोस्ट करते हुए बताया है कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म थलाइवी के लिए सात महीनों बाद काम पर वापस लौट रही हैं।
कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा है डियर फ्रेंड्स आज एक बहुत ही खास दिन है। 7 महीने के बाद फिर से काम शुरू कर रही हूं। मेरी सबसे महत्वाकांक्षी द्विभाषी परियोजना थलाइवी की शूटिंग के लिए दक्षिण भारत की यात्रा कर रही हूं। इस महामारी के समय में आपके आशीर्वाद की आवश्यकता है। कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से इसकी शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा था, लेकिन अब एक फिर इसकी शूटिंग शुरू कर दी गई है।
फिल्म थलाइवी अभिनेत्री और राजनेता जे. जयललिता की आत्मकथा पर आधारित है। जयललिता तमिलनाडु की मुख्यमंत्री थीं। इस फिल्म के अलावा कंगना जल्द ही तेजस फिल्म में भी दिखाई देंगी। फिल्म में कंगना भारतीय वायु सेना के पायलट की भूमिका में नजर आएंगी।



.jpg)





.jpg)
Leave A Comment