मेक्सिको बार पर हमला, 23 की मौत
मेक्सिको। सिटी मेक्सिको के खाड़ी तटीय शहर कोअतजाकोलकोस में बार पर हमले में 23 लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। हमलावरों ने बमबारी की जिससे आग लग गई थी। घटना में 8 महिलाएं 15 पुरुषों की मौत हुई। वेराक्रूज तटीय राज्य के अभियोजन कार्यालय ने कहा कि आग गैसोलीन बम से लगी हो सकती है। इस तरह का हमला 8 साल बाद हुआ है।


.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpeg)

.jpg)
Leave A Comment