ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित गीतकार ब्रेट जेम्स की विमान हादसे में हुई मौत
लॉस एंजिलिस. ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित गीतकार ब्रेट जेम्स का नॉर्थ कैरोलिना में एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अमेरिका के ‘फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए)' ने प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा कि तीन लोगों को लेकर जा रहा छोटा विमान बृहस्पतिवार दोपहर को फ्रैंकलिन के जंगलों में ‘अज्ञात परिस्थितियों में' दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नॉर्थ कैरोलिना राज्य राजमार्ग गश्ती दल ने एक बयान में कहा कि इस हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा।
एफएए के अनुसार, जेम्स एक सिरस एसआर22टी विमान में सवार थे, जो उनके कानूनी नाम ब्रेट जेम्स कॉर्नेलियस के नाम से पंजीकृत था। यह पता नहीं चल पाया है कि वह पायलट थे या नहीं। गश्ती दल ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की। जेम्स को 2020 में ‘नैशविले सॉन्ग राइटर्स हॉल ऑफ फ़ेम' में शामिल किया गया था। संगठन ने एक ऑनलाइन बयान पोस्ट कर शोक व्यक्त किया। उन्हें अन्य सम्मानों के अलावा, 2006 में सर्वश्रेष्ठ देशी गीत के लिए ग्रैमी पुरस्कार मिला था। जेम्स की ऑनलाइन ग्रैंड ओले ओप्री जीवनी के अनुसार, उनके 500 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए गए थे।



.jpg)


.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment