एक-दो सफेद बालों पर ट्राई करें ये ट्रिक्स
कई बार देखा गया है कि सिर पर दिख रहे मात्र एक से दो बालों को छिपाने के लिए भी लड़के और लड़कियां कलर लगा लेते हैं। जिसका केमिकल बाकी बालों को भी धीरे-धीरे सफेद करने लगता है। वहीं घरेलू नुस्खे भी ज्यादा काम नहीं आते। ऐसे में अपने बालों की रंगत से कॉम्प्रोमाइज करने की बजाय ये ईजी ट्रिक फॉलो करें। जिसकी मदद से फटाफट बालों की सेहत को नुकसान पहुंचाए बिना ही सफेद बालों को छिपाया जा सकता है। आगे जानें कौन से हैं वो खास ट्रिक।
लगाएं आईशैडो
पार्टी में जाने से पहले सिर पर एक-दो सफेद बाल दिखने लगे तो परेशान ना हो। बालों के कलर से मैच करते आईशैडो को उंगलियों की मदद से बालों पर रगड़ लें। ऐसा करने से बालों पर रंग चढ़ जाएगा और वो बाकी काले बालों के साथ ही मिक्स हो जाएंगे।
हाईलाइटर करेगा मदद
अपने सफेद बालों को आप स्टाइलिश तरीके से भी छिपा सकते हैं। बस किसी भी कलर के हाईलाइटर को सफेद बालों पर लगा लें। या फिर नेचुरल बालों के कलर से मैच करता हाईलाइटर भी बालों में आसानी से लगाया जा सकता है।
स्प्रे पाउडर लगाएं
एक-दो सफेद बाल दिख रहे हैं तो मार्केट में मिलने वाले सेटिंग पाउडर या स्प्रे को छिड़क लें। ये सफेद बालों को छिपा ले जाएगा।
नेचुरल कलर
चुकंदर का पेस्ट बनाकर इसे उबाल लें। इस नेचुरल पेस्ट को लगाने से भी बाल नेचुरली कलर हो जाएंगे। और दिखने में अट्रैक्टिव लगेंगे।
मस्कारा लगाएं
सिर पर एक दो सफेद बाल दिख रहे हैं तो बालों को पकड़कर उसे मस्कारे की मदद से कोट कर दें। इससे बाल फटाफट काले दिखने लगेंगे।
Leave A Comment