महाकाल से लौट रही कार ट्रक में घुसी, दादा-पौत्र समेत 3 की मौत
मैनपुरी। उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में रविवार को भीषण हादसा हो गया। ग्वालियर के घाटी गांव में हाइवे पर महाकाल से दर्शन कर लौट रही कार खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। इसमें दादा-पौत्र सहित 3 की मौत हो गई। तीनों मैनपुरी के रहने वाले थे। जबकि मां-बेटा सहित 2 लोग घायल हो गए। हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के समान कटरा के रहने वाले 65 साल के रमेश चन्द्र शर्मा अपने परिवार के साथ कार से महाकाल मंदिर दर्शन करने उज्जैन के लिए 31 तारीख को निकले थे। रविवार के दिन वो दर्शन कर कटरा के लिए वापस लौट रहे थे। जब वे ग्वालियर रोड से गुजर रहे थे, उसी वक्त सुबह के 3 बजे के लगभग उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


.jpg)



.jpg)

.jpg)

Leave A Comment