सेवामुक्त किया गया आईएनएस खुखरी दीव प्रशासन को सौंपा जाएगा; संग्रहालय के रूप में विकसित होगा
नयी दिल्ली । सेवामुक्त किए गए भारतीय नौसैन्य पोत (आईएनएस) खुखरी को बुधवार को दीव प्रशासन को सौंप दिया जाएगा ताकि इसे एक पूर्ण संग्रहालय के रूप में विकसित किया जा सके। भारतीय नौसेना ने यह जानकारी दी। नौसेना द्वारा मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि 32 साल की सेवा के बाद पिछले साल 23 दिसंबर को मिसाइल कार्वेट ‘आईएनएस खुखरी' को सेवामुक्त कर दिया गया था। आईएनएस खुखरी को अपनी सेवा के दौरान पश्चिमी और पूर्वी दोनों बेड़ों का हिस्सा होने का गौरव प्राप्त हुआ। भारतीय नौसेना ने कहा, "एक पोत कभी नहीं मरता, ऐसा कहा जाता है। वह एक नए अवतार में फिर से जन्म लेता है।" इसने कहा कि खुखरी संग्रहालय विकसित करने के लिए दीव प्रशासन ने 2019 में रक्षा मंत्रालय से इसे सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए उपहार में देने के वास्ते संपर्क किया था। बयान में कहा गया, "जब देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, तो वह खुखरी संग्रहालय में आयोजित होने वाले एक समारोह में दीव प्रशासन को सौंप दिया जाएगा। पोत को एक पूर्ण संग्रहालय के रूप में विकसित करने की योजना है।
Leave A Comment