प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एन सी सी रैली में कहा- देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में एक लाख कैडेट तैयार किए गए
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जिस देश का युवा, राष्ट्र पहले की सोच के साथ आगे बढ़ता है, उसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। शुक्रवार को नई दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने आज के युवा की लोकल फॉर वोकल अभियान में प्रमुखता से भूमिका निभाने को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यदि आज का युवा किसी देशवासी की मेहनत और पसीने से बनाई गई वस्तुओं का उपयोग करने का संकल्प लें तो देश का भाग्य ही बदल जाएगा।प्रधानमंत्री ने ऐसे दौर में देश में एनसीसी को मजबूत करने के प्रयासों की बात की, जब देश नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके लिए एक उच्च स्तरीय समीक्षा समिति का गठन किया गया है। श्री मोदी ने कहा कि पिछले दो वर्षों में सीमावर्ती क्षेत्रों में एक लाख नए कैडेट तैयार किए गए हैं। उन्होंने अपने एनसीसी में होने को गर्व के साथ याद किया और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए एनसीसी कैडेट के रूप में अपने प्रशिक्षण को श्रेय दिया।प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। उन्होंने कहा कि जब युवा इस तरह के ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनते हैं तो हम उस युवा शक्ति की झलक देखते हैं जो 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर भारत के सपने को पूरा करेगी। श्री मोदी ने कहा कि देश के युवाओं ने स्टार्टअप्स के क्षेत्र में भारत को दुनिया के शीर्ष तीन देशों में पहुंचा दिया हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान देश में 50 से अधिक यूनिकॉर्न तैयार हुए हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि लड़कियों और महिलाओं के लिए रक्षा प्रतिष्ठानों में प्रवेश के लिए कई प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बड़ी संख्या में लड़कियों की उपस्थिति पर कहा कि यह राष्ट्र के बदलते रवैये का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अब देश की बेटियां सैनिक स्कूलों में दाखिला ले रही हैं और महिलाओं को सेना में बड़ी जिम्मेदारी मिल रही है।प्रधानमंत्री ने एनसीसी कैडेटों से अपनी आकांक्षाओं और कार्यों को देश के विकास और अपेक्षाओं के साथ जोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जहां डिजिटल प्रौद्योगिकी और सूचना से संबंधित संभावनाएं हैं, वहीं गलत सूचना के खतरे भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि यह भी जरूरी है कि हमारे देश का आम आदमी किसी अफवाह का शिकार न हो। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स से गलत सूचना फैलाने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री ने एनसीसी या एनएसएस की मौजूदगी वाले स्कूल और कॉलेज में मादक पदार्थ न पहुंचने के प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने कैडेट्स को अपने परिसरों को मादक पदार्थों से मुक्त रखने की सलाह दी। उन्होंने कैडेट्स से इस बुरी आदत को भी छोड़ने के लिए अपने दोस्तों की मदद करने का आह्वान किया। श्री मोदी ने कैडेट्स को सेल्फ फॉर सोसाइटी पोर्टल से जुड़ने को कहा। यह पोर्टल देश के सामूहिक प्रयासों को नई ऊर्जा देने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सात हजार से ज्यादा संगठन और दो लाख 25 हजार से अधिक लोग इस पोर्टल से जुड़े हैं।प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। उन्होंने एनसीसी टुकड़ियों के मार्च पास्ट की समीक्षा की। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने सेना की कार्रवाई, रेंगने, माइक्रोलाइट फ्लाइंग, पैरासेलिंग के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री ने सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स पुरस्कृत भी किया। एनसीसी रैली गणतंत्र दिवस पर संगठन के शिविर का समापन है। इसका आयोजन हर साल 28 जनवरी को किया जाता है।


.jpg)





.jpg)
.jpg)
Leave A Comment