एयर इंडिया के 7400 से अधिक कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया जाएगा
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि एयर इंडिया के 7,453 कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया जाएगा। यह लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा जिनका दिसंबर 2021 का अंशदान ईपीएफओ में आ चुका है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कहा है कि इन कर्मचारियों को अपने भविष्य निधि खातों में वेतन के बारह प्रतिशत अंशदान का दो प्रतिशत नियोक्ता का अंशदान भी मिलेगा। मंत्रालय ने कहा है कि इन कर्मचारियों को न्यूनतम एक हजार रुपये की गारंटीशुदा पेंशन और कर्मचारी की मृत्यु होने पर परिवार और आश्रितों को पेंशन दी जाएगी। बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर ढाई लाख रुपये से लेकर सात लाख रुपये तक का लाभ उसके आश्रितों को दिया जाएगा। इसके लिए ईपीएफओ कर्मचारी से कोई अतिरिक्त प्रीमियम नहीं लेता है।
Leave A Comment