सरकार ने बसों में यात्री कम्पार्टमेंट में अग्नि चेतावनी और सुरक्षा प्रणाली के लिए अधिसूचना जारी की
नई दिल्ली। सरकार ने बसों में यात्री कम्पार्टमेंट में अग्नि चेतावनी और सुरक्षा प्रणाली के लिए अधिसूचना जारी की है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बताया है कि अब तक इंजन कम्पार्टमेंट से लगने वाली आग का पता लगाने, चेतावनी देने और शमन से संबंधी प्रणाली लागू की गई। मंत्रालय ने बताया है कि इस संबंध में किए गए अध्ययनों से संकेत मिलता है कि आग लगने की स्थिति में खासकर यात्री कम्पार्टमेंट में धुंआ और गर्मी होने के कारण यात्रियों को नुकसान होता है। यात्रियों को इससे बचाने के लिए यह नई प्रणाली लागू की जा रही है।
Leave A Comment