करंट लगने से दो मजदूरों की मौत
गुरुग्राम (हरियाणा) । गुरुग्राम में शनिवार को एक निजी कंपनी की इमारत की बाहरी दीवारों की मरम्मत का काम कर रहे दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना आईएमटी मानेसर इलाके के सेक्टर आठ में हुई। इनमें से एक मजदूर ने दीवार पर लगी सीढ़ी को खींचा, जिससे वह 11,000 वोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में आ गई। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पान सिंह और लखन सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के निवासी थे। वहीं, घटना में झुलसे मूल रूप से बिहार के रहने वाले भरत कुमार का उपचार किया जा रहा है। आईएमटी मानेसर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने कहा, ‘‘शवों को शवगृह में रखा गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave A Comment