महिलाओं को सशक्त करने वाली इन तीन सरकारी योजनाओं के बारे में जानें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना चौथा आम बजट संसद में पेश किया। वित्त वर्ष 2022-23 के आम बजट में आम आदमी के विकास से जुड़ी कई योजनाओं को शामिल किया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आयकर, रेलवे और कृषि क्षेत्र के विकास को लेकर निर्मला सीतारमण ने कई योजनाओं की घोषणा की। वहीं वित्त मंत्री ने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए अपने भाषण में उल्लेख किया। वित्त मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के विकास के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है। साथ ही पुरानी योजनाओं में भी सुधार किया गया है। नारी सशक्तिकरण और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष बल देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2 का ऐलान किया है।
चलिए जानते हैं बजट 2022 के भाषण में सीतारमण ने किन सरकारी महिला योजनाओं का जिक्र किया और क्या हैं इनके लाभ?
बजट में महिला योजनाएं
देश की महिलाओं को अधिक अधिक सशक्त बनाने लिए केंद्र सरकार ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य योजना और सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2 स्कीम की शुरुआत की है। इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना है। सीतारमन ने बताया कि पिछले साल सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2 स्कीम के लिए 20,105 करोड़ रुपये, मिशन वात्सल्य के लिए 900 करोड़ रुपये और मिशन शक्ति के लिए 3,109 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
क्या है सक्षम आंगनवाड़ी योजना?
यह नई पीढ़ी की आंगनवाड़ी है, जिसमें पहले से अधिक प्रभावी ढांचा, श्रव्य-दृश्य विज्ञापन आदि सुविधाएं दी जा रही हैं। इस योजना के अंतर्गत दो लाख आंगनबाड़ियों को विकसित किया जाएगा।
मिशन वात्सल्य योजना क्या है?
बजट 2022 में मिशन वात्सल्य योजना को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत बच्चों के कल्याण के लिए काम किया जाएगा। मिशन वात्सल्य को मजबूती देने के लिए सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण योजना मिलकर काम करेंगे।
पोषण 2 योजना क्या है?
इस योजना के अंतर्गत शिशुओं का पोषण बढ़ाना, बच्चों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना और बच्चों के जन्म के समय होने वाले खर्च को सरकार द्वारा उठाने का काम होगा। पोषण योजना 2 और सक्षम आंगनवाड़ी योजना सरकार के ‘एकीकृत बाल विकास सेवा’ (आईसीडीएस) की जगह पर शुरू किया गया है। ध्यान दें कि आईसीडीएस स्कीम, आंगनवाड़ी सेवा, पोषण अभियान आदि को मिलाकर पोषण मिशन 2.0 शुरू हुआ है।


.jpg)





.jpg)
.jpg)
Leave A Comment