बुजुर्ग दंपति की जहरीले धुएं की चपेट में आकर मौत
नोएडा (उप्र)। नोएडा थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के कुलेसरा गांव में रहने वाले एक दंपति की कथित तौर पर कोयले की अंगीठी से निकले धुएं से दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुलेसरा गांव के मोतीलाल गोस्वामी (72)तथा उनकी पत्नी सीमा रेखा देवी (70) बीती रात को अपने घर में कोयले की अंगीठी जलाकर सोए थे, सुबह दोनों घर में मृत पाए गए। पुलिस का अनुमान है कि अंगीठी से निकले जहरीले धुएं से दोनों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave A Comment