भागने के प्रयास में छत से कूदा चोर ! मौत
फरीदाबाद (हरियाणा) शहर की एक बहुमंजिला इमारत में चोरी करने गए आरोपी चोर ने भागने के प्रयास में तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना में इस 19 वर्षीय कथित चोर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सोनू के रूप में हुई है। आरोपी अपने दोस्तों के साथ फरीदाबाद एनआईटी-1 के एच ब्लॉक में एक इमारत की छत पर चढ़ा था, लेकिन लोगों के जग जाने के कारण भागने के प्रयास में उसने छत से छलांग लगा दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी सोनू के दो साथियों में से आरोपी साहिल (20) भागने में सफल रहा जबकि आरोपी समीर (20) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी सोनू और आरोपी साहिल रिश्तेदार हैं और फरीदाबाद के संजय कालोनी के रहने वाले हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Leave A Comment