ट्रक से कुचल कर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)। फतेहपुर जिले में ललौली क्षेत्र के बांदा-बहराइच मार्ग पर ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी। ललौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमित कुमार मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि कोर्रा कनक गांव के मजरा ओनई के रहने वाले अतुल सिंह (27) एवं प्रदीप सिंह (25) बहुआ कस्बे में एक निजी कारखाने में काम करने के बाद बुधवार को शाम करीब साढ़े सात बजे मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में मुत्तौर गांव के पास बांदा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दोनों युवक गिरे और ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। उनके शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। हादसे के बाद चालक अपना ट्रक छोड़कर भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है।


.jpg)





.jpg)
.jpg)
Leave A Comment