उच्च्तम न्यायालय ने इंजीनियरिंग में स्नातक अभिरूचि परीक्षा- गेट 2022 स्थगित करने से इनकार किया
नई दिल्ली। कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को इस वर्ष इंजीनियरिंग में स्नातक अभिक्षमता परीक्षा- गेट 2022 स्थगित करने से इनकार कर दिया है। न्यायालय ने कहा है कि परीक्षा में देरी से विद्यार्थियों में उथल-पुथल और अनिश्चितता की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। न्यायालय ने यह भी बताया कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर तीसरी से अलग थीं और हाल के दिनों में सरकारी संस्थानो द्वारा आयोजित 20 परीक्षाओं को इसी कारण स्थगित करना पड़ा था। उच्चतम अदालत से स्वीकृति मिलने के बाद गेट 2022 परीक्षा अब निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगी जिसमें विद्यार्थियों को व्यक्गित रूप से उपस्थित होना होगा।
Leave A Comment