ज्वेलरी दुकान से 7 लाख की चोरी, ताला तोड़कर जेवरात पर किया हाथ साफ, फिर 400 मीटर दूरी खेत में तिजोरी फेंक हुए फरार
पटना। राजधानी पटना के गोपालपुर में बीती रात चोरों के एक गिरोह ने ज्वेलरी दुकान से भीषण चोरी को अंजाम दिया। शक्रवार देर रात हुई चोरी की इस घटना में दुकान के लगभग 7 लाख से अधिक के ज्वेलरी उड़ा ले गए।
गोपालपुर थाना प्रभारी बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर कछुआरा में प्रमोद कुमार की गणपति ज्वेलर्स दुकान है। प्रमोद कुमार वहां दयानंद राय के मकान में किराए की दुकान पर अपनी ज्वेलरी दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 2 बजे गोपालपुर थाने की प्रशासन द्वारा उन्हें फोन कर यह बताया गया कि उनके दुकान का शटर उखड़ा हुआ है।
सूचना मिलते ही प्रमोद कुमार आनन-फानन में अपने दुकान पहुंचे। दुकान के अंदर प्रवेश करने पर उनके होश उड़ गए। दुकान की तिजोरी जिसमें ज्वेलरी के सामान रखे थे वह गायब था। आसपास खोज खबर के बाद दुकान से लगभग 400 मीटर की दूरी पर एक खेत में उनकी तिजोरी से की हुई पाई गई। इसके अलावा तिजोड़ी में रखी गई ज्वेलरी पूरी गायब थी।
घटना के बाद गोपालपुर थाना के प्रभारी से बात करने पर उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक इस मामले में दुकानदार के द्वारा कोई लिखित शिकायत उन्हें प्राप्त नहीं हुई है।
Leave A Comment