डिवाइडर से टकरा कर कार में आग लगी, तीन लोगों की जलकर मौत
सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश)। जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक कार में डिवाइडर से टकराने के बाद आग लग गई। रविवार की शाम हुए इस हादसे में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक के. के. सरोज ने बताया कि रविवार शाम करीब सात बजे गोसाईगंज थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे के माइल स्टोन-127 के पास (अरवलकीरी करवत गांव के निकट) लखनऊ से आज़मगढ़ जा रही कार डिवाइडर से जा टकराई। उन्होंने बताया कि टक्कर के कारण कार में आग लग गई जिससे वाहन में सवार तीन लोगों की जलने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कार के नम्बरप्लेट की मदद से एक मृतक की पहचान लखनऊ के कपूरथला निवासी आदित्य कोठारी के रूप में की गई है। अन्य लोगों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।
Leave A Comment