बेरोजगार युवकों से लाखों की ठगी करने के आरोप में 5 अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार
चतरा (उप्र)। रेलवे और वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रूपये की ठगी करने के आरोप में अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह का चतरा पुलिस ने पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । चतरा के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई की और इस गिरोह का भंडाफोड़ कर पांचो ठग आरोपियों को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान अजय मौर्य, शुभम त्रिपाठी, ऋषिकेश कुमार, अमरजीत कुमार तथा अमित कुमार के रूप में की गयी है और ये सभी उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं । उन्होंने बताया कि इन लोगों ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रेलवे व चतरा में वन विभाग में नौकरी के नाम पर चतरा के युवकों से साढ़े दस लाख रुपये की ठगी की है । उन्होंने बताया कि ठगों की गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के ऊंटा मोड़ क्षेत्र से हुई है और उनके पास से फर्जीवाड़े व ठगी में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों के सात मोबाइल फोन, फर्जी नियुक्ति पत्र, पैसा लेनदेन से संबंधित दस्तावेज और एक गाड़ी बरामद की गयी है। उन्होंने बताया कि पीडि़तों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है ।
Leave A Comment