कार में आग लगने से जिंदा जला युवक, शादी से लौट रहे थे चार युवक
रायबरेली। रायबरेली में बीती रात एक अनियंत्रित कार पुलिया से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में आग लग गई, जिससे एक युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, कार में सवार 3 युवकों ने जैसे-तैसे कूद कर जान बचाई। घटना गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के कलौली गांव की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली से लालगंज की ओर तेज रफ्तार कार जा रही थी। कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर रास्त नहीं दिखने पर वो पुलिया से टकरा गई। टक्कर से कार में भीषण आग लग गई। इस दौरान कार में सवार 4 लोगों में से एक की जिंदा जलकर मौके पर मौत हो गई, वहीं 3 मौके से निकलने पर कामयाब रहे।
Leave A Comment