दो कारों में आमने-सामने की टक्कर, 2 की मौत
नागौर। नागौर से गुजर रहे नेशनल हाईवे 62 पर रविवार देर रात दो कारों के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई। एक महिला सहित 3 लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाए। घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
ये भीषण हादसा ओवरटेक के दौरान हुई गलती से हुआ। एक कार ट्रॉले को तेज रफ्तार में ओवरटेक कर रही थी। जो सामने से आ रही दूसरी कार से जाकर टकरा गई। खींवसर एसएचओ गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि नोखा जोधा निवासी पोकरराम जाट अपनी पत्नी सुगना और पुत्र सुमित जाट के साथ कार में नोखा जोधा से जोधपुर जा रहे थे। तभी जोधपुर से आ रही कार से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे में पोकरराम जाट, सुगना, सुमित जाट और दूसरी कार में सवार नागौर निवासी गोविंद पुत्र सोहनलाल व एक अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को खींवसर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पोकर राम की मौत हो गई।
Leave A Comment