40 साल की महिला को 25 साल के युवक से हुआ प्यार...! पुराना प्रेमी बन रहा था रुकावट...!, करा दी हत्या...!
रीवा। रीवा जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत कोरावं गांव में दो दिन पहले हुई हत्या का खुलासा हो गया है। चाकघाट थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर के अनुसार 40 साल की महिला को 25 साल के युवक से प्यार हो गया। पुराना प्रेमी रास्ते में रुकावट बन रहा था। ऐसे में नए प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी को गोली मरवाकर हत्या करा दी। चाकघाट पुलिस ने आरोपी महिला व उसके नए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की बाइक, 1 देसी कट्टा, 3 कारतूस के खाली खोखे, 2 मोबाइल जब्त किए हैं।
चाकघाट थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि 3 फरवरी को फरियादी संतलाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि राकेश 2 फरवरी की शाम को घर से निकला था। वह रात से वापस घर नहीं आया। इसी बीच तीन फरवरी की सुबह उसकी लाश कोरावं में नहर किनारे सड़क पर पड़ी मिली थी, जिसकी हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर कर दी गई है।
एसएसपी नवनीत भसीन ने 4 फरवरी को घटनास्थल का निरीक्षण किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिशा निर्देश दिए थे। मुखबिर की सूचना पर संदेही आरोपी अशोक मांझी को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में बताया कि प्रेम संबंध के चलते उसने और आरोपी अनीता ने प्लान बनाकर राकेश आदिवासी की गोली मारकर हत्या की थी।
त्रिकोणीय प्रेम संबंध में हत्या
थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी अशोक मांझी (25) निवासी गन्था, आरोपी अनीता (40) निवासी रायपुर बस्ती सोनौरी थाना सोहागी ने त्रिकोणीय प्रेम संबंध में राकेश (30) निवासी कोरावं की हत्या करा दी थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
Leave A Comment