लगभग पांच करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त, दो गिरफ्तार
मुंबई। पालघर जिले के वसई में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा चलाये गये एक अभियान में पांच करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की हेरोइन जब्त की गई और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एटीएस की जुहू और ठाणे इकाइयों की संयुक्त टीम ने शनिवार को छापेमारी की और इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5.17 करोड़ रुपये मूल्य की 1,724 ग्राम हेरोइन, 2.6 लाख रुपये नकदी, दो मोबाइल फोन आदि जब्त किये गये। उन्होंने कहा कि इस मामले में दो आरोपियों उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी अलीम अख्तर (46) और छोटा नासिर (40) को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक व्यक्ति वांछित है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों अख्तर और नासिर को 15 फरवरी तक एटीएस की हिरासत में भेजा गया है।
Leave A Comment