मीडिया फाउंडेशन ने अपने वार्षिक चमेली देवी जैन पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की
नयी दिल्ली।मीडिया फाउंडेशन ने भारत में महिला मीडियाकर्मियों के लिए प्रतिष्ठित वार्षिक चमेली देवी जैन पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित किए हैं। फाउंडेशन के बयान के अनुसार चयन के मापदंड उत्कृष्टता, विश्लेषण कौशल, सामाजिक सरोकार, अंतर्दृष्टि शैली, नवोन्मेष, साहस और करूणा हैं। उसने कहा कि छोटे शहरों/ कस्बों, भारतीय भाषा के पत्रकारों तथा अपने करियर में पहले पुरस्कृत नहीं किये गये पत्रकारों को समान वरीयता जैसी बातों पर भी ध्यान दिया जाएगा। उसने कहा कि हिंदी, अंग्रेजी या किसी अन्य भाषा में प्रविष्टियां भेजी जा सकती हैं जिसका मूल्यांकन स्वतंत्र पैनल द्वारा किया जाएगा।
Leave A Comment