इस वर्ष जनवरी तक 43 करोड़ 34 लाख से अधिक स्थायी खाता संख्या- पैन को आधार से जोड़ दिया गया है
नई दिल्ली। सरकार ने बताया है कि इस वर्ष जनवरी तक 43 करोड़ 34 लाख से अधिक स्थायी खाता संख्या यानी पैन को आधार से जोड़ दिया गया है। वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सभी पैन कार्डों को आधार से जोड़ने के लिए इस साल 31 मार्च तक की समय सीमा रखी गई है। उन्होंने बताया कि पैन को आधार से जोड़ने में करदाताओं को हो रही कठिनाईयों के कई कारण हो सकते हैं। इनमें पैन और आधार के विवरण में मिलान न होना भी एक समस्या है। पैन को जोड़ने के लिए नाम, जन्मतिथि और ओटीपी मिलने के लिये मोबाइल नम्बर गलत हो जाने से भी समस्या आ सकती है। वित्त राज्यमंत्री ने बताया कि आधार कार्ड के विवरण का मिलान न होने की स्थिति में करदाता निर्धारित कार्यालय में जाकर विवरण सही करवा सकते हैं।
Leave A Comment