शादी समारोह से लौट रहा वाहन खाई में गिरा, छह लोगों की मौत
पौड़ी। उत्तराखंड में पौड़ी जिले के चाकीसैण क्षेत्र में सोमवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार छह व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमलाल टम्टा ने यहां बताया कि स्योली गांव के निकट इस हादसे का शिकार हुए लोग शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे कि तभी उनका वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। उन्होंने बताया कि हादसे में छह व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी। अम्टा ने कहा कि पांच घायलों में से तीन को पाबौ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जबकि दो गंभीर घायलों को पौड़ी के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए।


.jpg)





.jpg)
.jpg)
Leave A Comment