बस हादसे में 20 लोगों की मौतः पुलिस
कम्पाला (युगांडा) .पश्चिमी युगांडा में एक सड़क हादसे में यात्री बस में सवार 20 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बुधवार को सुबह हुए इस हादसे में मारे गए लोगों में सात नाबालिग हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। बस फोर्ट पोर्टल शहर से युगांडा की राजधानी कम्पाला जा रही थी। सोशल मीडिया पर साझा किए गए हादसे के फोटो में लोगों को दुर्घटना स्थल पर मलबे से यात्रियों को बचाते हुए देखा जा सकता है।









.jpg)
Leave A Comment