जीप पलटने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल
जयपुर. बीकानेर जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तेजगति से आ रहा पिकअप जीप अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि हादसा के वक्त पिकअप जीप गैरसर गांव से बीकानेर शहर की तरफ जा रही थी। उन्होंने बताया कि जीप में कई बच्चे और परिवार के सदस्य सवार थे और वे सभी शादी के लिए कपड़ों की खरीददारी करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे में जीप में सवार मांगीलाल (54), उनके पोते मोहन राम (11) और सुमन (9) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 13-14 लोग घायल हो गये। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।









.jpg)
Leave A Comment