आंधी-तूफान से कई पेड़, बिजली के खम्भे गिरे, दो लोगों की मौत
सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश). उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर के हलियापुर क्षेत्र में बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की तथा एक अन्य व्यक्ति की छप्पर के नीचे दबने से मौत हो गई। हलियापुर थाने के प्रभारी अजय द्विवेदी ने बताया कि बिजली की चपेट में आने से सिद्धनाथ पांडे (65) की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटना में गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तियरी निवासी नानबाई मो. अजीम (70) की छप्पर गिरने से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि तूफान और बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। आंधी-तूफान से जिले में कई स्थानों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गये हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।









.jpg)
Leave A Comment