सुरंग के अंदर ट्रॉली पलटने से दो की मौत, तीन को बचाया गया
शिमला/किन्नौर. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में 150 मेगावाट की तिदोंग पनबिजली परियोजना की 180 मीटर गहरी सुरंग में शनिवार को ट्रॉली पलटने से दो कामगारों की मौत हो गयी, जबकि तीन को बचा लिया गया है। हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश मोख्ता ने बताया कि तीन कामगारों को बचा लिया गया है।
किन्नौर जिला आपात कार्रवाई केंद्र के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद एक ट्रॉली में सुरंग से बाहर आ रहे थे और उसी दौरान ट्रॉली में खराबी आ गई और वह पलट गयी। मोख्ता ने कहा कि बचाव अभियान के दौरान दोनों कामगार मृत पाये गये, जबकि तीन को घायलावस्था में बचाया गया। उन्होंने बताया कि बचाए गए कर्मचारियों को रेकोंग पियो अस्पताल भेजा गया है, जिनमें से एक को रामपुर अस्पताल भेजा गया है। इससे पहले किन्नौर जिला अधिकारियों ने बताया था कि कामगार लिफ्ट में तकनीकी खराबी आने के बाद फंस गये थे।









.jpg)
Leave A Comment