पुलिस अधिकारी मंगेतर ने ठग को सलाखों के पीछे पहुंचाया
नगांव. असम में एक ठग को पुलिस अधिकारी से सगाई करना भारी पड़ गया और उसकी मंगेतर ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अब नगांव में न्यायिक हिरासत में है, जहां उसकी पूर्व मंगेतर तैनात है और उस पर फर्जी पहचान रखने और नौकरी देने की आड़ में लोगों से ठगी करने का आरोप है। नगांव सदर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी मनोज राजबोंग्शी ने कहा, ‘‘पांच मई को गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत ने दो दिन की पुलिस हिरासत में रिमांड पर भेज दिया। शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।'' उन्होंने बताया कि नगांव सदर पुलिस थाने की महिला प्रकोष्ठ के सब-इंस्पेक्टर की प्राथमिकी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। राजबोंग्शी ने कहा, ‘‘आरोपी माजुली का है और सब-इंस्पेक्टर की वहां तैनाती के दौरान उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। आरोपी ने अपने आप को ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) में जनसंपर्क अधिकारी बताया।'' उन्होंने कहा, ‘‘दोनों ने पिछले साल अक्टूबर में सगाई की और वे इस साल नवंबर में शादी करने वाले थे लेकिन महिला को उसकी पहचान तथा गतिविधियों को लेकर संदेह हुआ और बाद में वह एक ठग निकला।'' राजबोंग्शी ने बताया कि अधिकारी को मालूम चला कि उसका मंगेतर ओएनजीसी के लिए काम नहीं करता है और उसने लोगों को नौकरियां दिलवाने के नाम पर उनसे पैसे ले रखे थे। उन्होंने कहा, उसके पास से ओएनजीसी का एक फर्जी पहचान पत्र, दो लैपटॉप, 13 स्टाम्प, नौ पासबुक और बैंक चेक बुक, दो मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव और दो वॉकी-टॉकी मिले हैं।









.jpg)
Leave A Comment