सरकार ने कहा - स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा- नीट पीजी को स्थगित नहीं किया गया
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा- नीट पीजी को स्थगित नहीं किया गया है और यह परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 मई को ही ली जाएगी। पत्र सूचना कार्यालय- पीआईबी ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के नाम पर जारी उस नोटिस को फर्जी बताया है जिसमें नीट पीजी की परीक्षा स्थगित होने का दावा किया गया है। पीआईबी ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड ने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड- एनबीईएमएस ने इस प्रकार की फर्जी नोटिस से सावधान रहने की अपील की है। बोर्ड ने विद्यार्थियों से कहा है कि वह अपुष्ट नोटिस से गुमराह न हों और किसी भी दुविधा की स्थिति में बोर्ड की वेबसाइट का सहारा लें।









.jpg)
Leave A Comment