एसयूवी पलटने से तीन लोगों की मौत, चार अन्य घायल
शिवपुरी (मध्य प्रदेश)। जिले में शनिवार को एक एसयूवी का टायर फट जाने से वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा नरवर थाना क्षेत्र के टपकेश्वर इलाके में हुआ। नरवर थाने के प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि एसयूवी पिछोर से बाबूपुर गांव आ रही थी, उसी दौरान टायर फटने से वह पलट गई। उन्होंने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। शर्मा ने बताया कि घायलों में से एक को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

.jpg)







.jpg)
Leave A Comment