25 लाख रुपए की लॉटरी का झांसा देकर युवक से ठगे 28 हजार रुपए
रेवाड़ी। साइबर फ्रॉड के एक मामले में शातिरों ने गांव देहलावास गुलाबपुरा निवासी युवक को 25 लाख रुपए की लॉटरी लगने का झांसा देकर अपने खातों में 28 हजार रुपए जमा करा लिए। पीडि़त ने शातिरों की बातों पर इतनी जल्दी विश्वास कर लिया है कि यह पैसे मिलने की उम्मीद उसने ब्याज पर पैसे लेकर खातों में जमा करा दिए। इसके बाद भी जब लगातार पैसे की डिमांड आने लगी तो उसको ठगी का शक हुआ। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
रामपुरा थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव देहलावास गुलाबपुरा निवासी विनोद कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पास से चार अलग-अलग नंबरों से वाट्सअप आया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके वाट्सअप नंबर को 25 लाख रुपए की लॉटरी के लिए चुना गया। यह पैसा आपके खाते में डिपाजिट किया जाएगा। इस प्रकार शातिरों ने उसे बातों उलझा लिया और कहा कि उन्हें केवल 10 हजार 100 रुपए जमा कराने होंगे। तत्पश्चात उसने यह पैसा उनके द्वारा भेजे गए अकाउंट नंबर में जमा करा दिए। कुछ समय बाद फिर फोन आया कि उनके खाता की लिमिट कम हैं इसलिए 25 लाख जमा कराने के लिए उसे 20 हजार रुपए और जमा कराने होंगे। इस पर उसने कहा कि उसके पास 20 हजार रुपए नहीं है। इस पर शातिरों ने झांसा दिया कि आप तत्काल 10 हजार रुपए जमा करा दो जिसके तुरंत बाद आपके खाते में साढ़े 12 लाख रुपए आ जाएंगे। इस पर पीडि़त ने उनके खाते में ऑनलाइन 18 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।









.jpg)
Leave A Comment